Mumbai: जानिये, शिवसेना MLA प्रताप सरनाईक घर-ऑफिस पर क्यों की ED ने छापेमारी, बेटा हिरासत में, देखिये Video

मुंबई में आज शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर और ऑफिस पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा छापेमारी की गयी। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये इस केस से जुड़ा ताजा अपडेट

Updated : 24 November 2020, 6:36 PM IST
google-preferred

मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की मुश्किलें बढ़ गयी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने विधायक सरनाईक के आवास, ऑफिस समेत लगभग 9 अन्य के घरों पर ने छापेमारी की है। छापेमारी के बाद विधायक के बेटे विहंग सरनाईक को ईडी द्वारा हिरासत में लिया गया है। 

बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में विधायक प्रताप सरनाईक के यहां छापेमारी की। शिवसेना विधायक के करीब 10 ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है।

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में ओवला-माजीवाड़ा क्षेत्र से विधायक प्रताप सरनाईक के अलावा सुरक्षा सेवाएं मुहैया कराने वाली कम्पनी ‘‘टॉप्स ग्रुप’ के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित कुछ राजनेताओं के यहां भी छापेमारी की गयी।

शिवसेना नेता 58 वर्षीय सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
 

Published : 
  • 24 November 2020, 6:36 PM IST

Related News

No related posts found.