Drugs Case: आर्यन खान को जेल या बेल? NCB पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ये प्रख्यात वकील होंगे पेश

डीएन संवाददाता

ड्रग्स केस की जांच कर रहे अधिकारियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और इससे जुड़ी तमाम तरह की चर्चाओं के बीच आर्यन खान की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज होनी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढ़िये इस केस से जुड़ा अपडेट

आर्यन की जमानत पर सुनवाई आज (फाइल फोटो)
आर्यन की जमानत पर सुनवाई आज (फाइल फोटो)


मुंबई: लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स केस में गिरफ्तार किये गये शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिये एनसीबी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप सुर्खियों में बने हुए हैं। भ्रष्टाचार को लेकर हो रही तमाम चर्चाओं और आरोप-प्रत्यारोपों के बीच आर्यन खान की जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। आर्यन खान गिरफ्तारी के समय से ही ऑर्थर रोड जेल में बंद में, इसलिये इस मामले में आज की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के लिये बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रख्यात वकील मुकुल रोहतगी पेश होंगे, जो आर्यन खान की जमानत के पक्ष में अदालत में अपनी दलीलें रखेंगे। बता दें कि मुकुल रोहतगी भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं। अदालत में मुकुल रोहतगी के साथ सतीश मानशिंदे आर्यन खान के मुख्य वकील के तौर पर कोर्ट में पेश होंगे। 

डाइनामाइट न्यूज के मुंबई संवाददाता के मुताबिक आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के लिये सूचीबद्ध हो चुकी है। हालांकि सुनवाई के लिये वक्त लग सकता है और दोपहर बाद ही इस पर फैसला आ सकता है।

अदालत में सुनवाई के दौरान एनसीबी की टीम, अधिकारी और उसके वकीलभी पेश होंगे, जो आर्यन खान समेत अन्य सभी 20 आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करेंगे।  

ड्रग्स मामले में आर्यन की जमानत अर्जी को मजिस्ट्रेट कोर्ट और विशेष एनडीपीएस कोर्ट दोनों ने ही खारिज दिया था, जिसके बाद यह मामला जमानत के लिये हाई कोर्ट पहुंचा। माना जा रहा है कि हाई कोर्ट से आज इस पर फैसला आ सकता है। 










संबंधित समाचार