Mumbai: झमाझम बारिश के बीच खुशी और उत्साह के साथ दही हांडी उत्सव शुरू

डीएन ब्यूरो

मुंबई में बृहस्पतिवार को सुबह खुशी और उत्साह के साथ दही हांडी उत्सव शुरू हो गया जिसे मनाने के लिए हजारों प्रतिभागी और दर्शक एकत्र हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

खुशी और उत्साह के साथ दही हांडी उत्सव शुरू
खुशी और उत्साह के साथ दही हांडी उत्सव शुरू


मुंबई: मुंबई में बृहस्पतिवार को सुबह खुशी और उत्साह के साथ दही हांडी उत्सव शुरू हो गया जिसे मनाने के लिए हजारों प्रतिभागी और दर्शक एकत्र हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दही हांडी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का हिस्सा है। इस दौरान ‘गोविंदा’ या दही हांडी प्रतिभागी हवा में लटकी ‘दही हांडी’ (दही से भरा मिट्टी के बर्तन) को तोड़ने के लिए बहु-स्तरीय मानव पिरामिड बनाते हैं।

शहर की कई आवासीय सोसायटी, सड़कों और सार्वजनिक मैदानों पर फूलों से सजी दही हांडियों को कई फुट की उंचाई पर लटकाया गया।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे गोविंदा ट्रक, टेंपो, बसों और दोपहिया वाहनों में इन स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं।

शहर के हर कोने में त्योहार से संबंधित लोकप्रिय गीत तथा बॉलीवुड के गाने चल रहे हैं। विशेष रूप से परेल, लालबाग, वर्ली, दादर, भांडुप, मुलुंड, गोरेगांव और अंधेरी जैसे मराठी बहुल इलाकों में उत्सव को लेकर ज्यादा रौनक देखी जा रही है।

हाल के वर्षों में मुंबई और पड़ोसी शहरों में राजनेताओं द्वारा समर्थित कुछ दही हांडी उत्सव पुरस्कार की अधिक राशि, मशहूर हस्तियों की उपस्थिति और मनोरंजन कार्यक्रमों के कारण यह उत्सव काफी लोकप्रिय हो गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने उत्सव के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, मानव पिरामिड बनाते समय गोविंदाओं के गिरकर घायल होने की आशंका को देखते हुए नागरिक अस्पतालों में 125 बिस्तर की व्यवस्था की गई।

स्थानीय निकाय ने नागरिक अस्पतालों में गोविंदा के इलाज के लिए तीन पालियों में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इसके अलावा, इन अस्पतालों को इंजेक्शन, दवाएं और सर्जरी सामग्री तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।










संबंधित समाचार