दिल्ली के जिम में करंट लगने से बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रबंधक की मौत

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-15 इलाके में एक जिम में ट्रेडमिल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के 24 वर्षीय प्रबंधक की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रबंधक की मौत (फाइल)
प्रबंधक की मौत (फाइल)


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर-15 इलाके में एक जिम में ट्रेडमिल में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के 24 वर्षीय प्रबंधक की मौत हो गयी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में जिम मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के अधिकारियों ने रोहिणी सेक्टर-19 निवासी सक्षम प्रुथी की मौत के बारे में पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रुथी को जिम से बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, जांच से पता चला कि वहां ट्रेडमिल के उपयोग के दौरान बिजली का झटका लगने से उसकी मौत हो गई।

घटना के समय जिम में मौजूद केशव नामक युवक ने कहा कि सक्षम व्यायाम कर रहा था और सुबह करीब 7.15 बजे वह सुस्ताने के लिए दो ट्रेडमिल के बीच बैठा, लेकिन वह गिर गया।

उन्होंने बताया कि जब केशव ने पीड़ित को उठाने की कोशिश की तो उसे भी करंट का झटका लगा, इसके बाद उसने किसी तरह बिजली का स्विच बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें | निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह को फांसी की सजा

उन्होंने कहा कि सक्षम को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।

प्राथमिकी में कहा गया है कि जिम अनुभव दुग्गल द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो पता चला कि सक्षम व्यायाम कर रहा था, वह ट्रेडमिल पर बैठा था और ऐसा प्रतीत होता है कि उसे बिजली का झटका लगा और वह मशीन पर गिर पड़ा।

एक फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने बताया कि ट्रेडमिल के लौह अंगों में बिजली का करंट दौड़ रहा था ।

डीसीपी सिद्धू ने बताया कि के एन काटजू मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 287 और धारा 304ए के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

सक्षम के पिता महेश प्रुथी ने कहा कि उनके बेटे ने दिल्ली से बी.टेक किया था और गुरुग्राम में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहा था।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस में 9 अाईपीएस अधि‍कारियों का ट्रांसफर

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मंगलवार सुबह सक्षम के फोन से कॉल आया कि उसे बिजली का झटका लगा है। सक्षम ने आपातकालीन संपर्क के रूप में मेरा नंबर दर्ज कर रखा था, जिसकी वजह से जिम में मौजूद लोग मुझसे संपर्क कर पाए।’’

महेश ने कहा, ‘‘पहले, मैं रोहिणी सेक्टर-19 के सरोज अस्पताल और बाद में मधुबन चौक गया, लेकिन मुझे बताया गया कि वे उसे (उनके बेटे को) बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले गए हैं। जब मैं वहां पहुंचा, तो डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरे बेटे की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है।’’

पिता ने कहा, ‘‘सक्षम को जून में कंपनी में प्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम में सक्षम के सहकर्मियों ने हमसे मुलाकात की और मुझे बताया कि करीब तीन दिन पहले एक और व्यक्ति को भी बिजली का झटका लगा था, और तीन महीने पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। कई लोगों ने जिम प्रबंधन से इसकी शिकायत की थी, जिसने आश्वासन दिया था कि इसे ठीक कर दिया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’’

महेश ने कहा, ‘‘मशीन का उपयोग करना है या नहीं, इसके बारे में कोई निर्देश नहीं थे, न ही इसका प्लग हटाया गया था। यह सरासर लापरवाही का मामला है जिसके कारण मैंने अपने बेटे को खो दिया है। उसे कुछ चोटें भी आई हैं। वह पिछले तीन से चार महीनों से इस जिम में जा रहा था।’’

 










संबंधित समाचार