पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश ने नम आंखों से दी मुखाग्नि, गमगीन माहौल के बीच उमड़ा जनसैलाब

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। पुत्र अखिलेश यादव ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सैफई: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। अखिलेश यादव ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी। सैफई के महोत्सव मैदान में 'नेताजी' का अंतिम संस्कार किया गया।

इस दौरान सैफई महोत्सव ग्राउंड में मुलायम सिंह के बड़े भाई अभय राम यादव, राम गोपाल यादव समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

'नेताजी' के अंतिम संस्कार में एक अगल ही तरह का जनसैलाब देखने को मिला। सभी अपने 'नेताजी' को अंतिम श्रद्धाजंलि देने के लिए करने के लिए लोग बहुत उतावले दिखाई दिए। वहीं मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में खड़े दिखाई दिए। 

भारतीय राजनीति के महानायक मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धाजंलि देने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव, उद्योगपति अनिल अंबानी, सपा सासंद जया बच्चन, अभिनेता अभिषेक बच्चन और बाबा रामदेव, वहीं प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहुंचे।

मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

मुलायम सिंह का सोमवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।










संबंधित समाचार