Mukhtar Ansari Death: गाजीपुर की DM और मुख्तार अंसारी के भाई अफजल के बीच तीखी बहस

डीएन ब्यूरो

मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल भीड़ बेकाबू हो गई और इसको लेकर गाज़ीपुर डीएम हरिका अघोरी और मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के बीच नोक झोक हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गाजीपुर: मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह गाजीपुर के कब्रिस्तान काली बाग में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। लेकिन इस दौरान मिट्टी देने को लेकर गाज़ीपुर पुलिस प्रशासन के अफसरों समेत डीएम हरिका अघोरी और मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी के बीच तीखी नोक झोक हो गई। 

सुपुर्द-ए-खाक के दौरान मुख्तार के जनाजे में शामिल भीड़ बेकाबू हो गई। यह भीड़ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये कब्रिस्तान जाना चाहती थी लेकिन प्रशासनिक अफसरों ने केवल करीबी परिजनों को जाने की इजाजत दी। इसी बात को लेकर अफजाल अंसारी गुस्सा हो गया और मामला तीखी बहस में तब्दील हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गाज़ीपुर डीएम ने अफजाल अंसारी को आदर्श आचार संहिता का याद दिलाते हुए कहा कि 144 धारा लागू है और इसका पालन करना होगा।

बता दें कि मुख्तार अंसारी के अंतिम यात्रा में काफी संख्या में जनपद गैर जनपद के लोग भी आए हुए थे और काफी संख्या में इस यात्रा में लोग शामिल हुए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन पहले से ही अलोट था और जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई थी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जब मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को उनके आवास फटाक से लेकर पत्रक कब्रिस्तान काली बाग ले जाया गया। इसी दौरान कब्रिस्तान के बाहर अफजाल अंसारी और डीएम के बीच नोक झोक हो गई जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।










संबंधित समाचार