

‘शक्तिमान’ एक्टर मुकेश खन्ना अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं, अब उन्होंने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: 'शक्तिमान' एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं, अब उन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर निशाना साधा है। रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में भगवान राम के रूप में दिखाई देंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, एक इंटरव्यू में जब मुकेश से पूछा गया कि क्या कोई एक्टर इस रोल के लिए फिट है? इस पर मुकेश ने कहा जो भी भगवान राम का रोल निभाए तब उसे राम का रूप धारण करना चाहिए, उसे रावण जैसा नहीं दिखना चाहिए।
अगर वे रियल लाइफ में छिछोरा या बदतमीज गुंडे हैं, तो यह स्क्रीन पर दिखाई देगा। अगर आप भगवान राम का रोल निभा रहे हैं, तो आपको पार्टी करने और शराब नहीं पीने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन मैं कौन होता हूं यह तय करने वाला कि राम का किरदार कौन निभाएगा?'
प्रभास को लेकर भी बोले मुकेश
इसके साथ ही मुकेश ने ये भी कहा कि प्रभास भी एक फिल्म में राम बने थे, लेकिन उन्हें भी लोगों ने नहीं स्वीकार किया, इसलिए नहीं कि वे बुरे एक्टर हैं बल्कि इसलिए कि वह राम जैसे नहीं दिखते। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टार होने की बाद भी जनता ने उन्हें नहीं स्वीकार किया।
'मेरी इमेज खराब कर दी'
इन्टरव्यू में मुकेश ने कहा कि वैसे इस बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता। अगर मैं बोलूंगा तो सब बोलते हैं कि मैं सबपर कमेंट करता हूं। हाल ही में मैंने जैकी श्रॉफ के बेटे को लेकर कमेंट किया था, अब उन्होंने मेरी इमेज खराब कर दी है। मैं रूड नहीं हूं लेकिन मेरे मन में जो होता है मैं बोल देता हूं, लेकिन अब उन्होंने फिल्म बनाई है तो फिर अरुण गोविल के साथ तुलना की जाएगी।