खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल, दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के खड़े ट्रक से टकराने पर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 November 2023, 10:49 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर (उप्र): मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के खड़े ट्रक से टकराने पर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव ने मंगलवार को बताया कि रतनपुरी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में लाखन (28) और तेजवीर (26) की मौत हो गई तथा नौ साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं।

 

No related posts found.