म्यांमा, बांग्लादेश से 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में पनाह ली : अधिकारी

म्यांमा और बांग्लादेश के 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2023, 10:58 AM IST
google-preferred

आइजोल:  म्यांमा और बांग्लादेश के 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी तक पूर्वोत्तर राज्य में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों की संख्या 31,050 थी और बांग्लादेश के शरणार्थियों की संख्या 541 थी।

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक लॉन्गतलई जिले में आठ गांवों में बनाए 160 अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि म्यांमा में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद पड़ोसी देश के नागरिक भागकर मिजोरम आ गए जबकि बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र (सीएचटी) के शरणार्थी जातीय उग्रवादी समूह के खिलाफ सेना के आक्रामक अभियान के बाद यहां आए।

मिजोरम की म्यांमा के साथ 510 किलोमीटर और बांग्लादेश से 318 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

 

Published : 
  • 23 February 2023, 10:58 AM IST

Related News

No related posts found.