म्यांमा, बांग्लादेश से 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम में पनाह ली : अधिकारी

डीएन ब्यूरो

म्यांमा और बांग्लादेश के 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली
31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली


आइजोल:  म्यांमा और बांग्लादेश के 31,500 से अधिक शरणार्थियों ने मिजोरम के अलग-अलग हिस्सों में शरण ली है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि 27 जनवरी तक पूर्वोत्तर राज्य में शरण लेने वाले म्यांमा के नागरिकों की संख्या 31,050 थी और बांग्लादेश के शरणार्थियों की संख्या 541 थी।

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: विस्थापितों और शरणार्थियों के आठ हजार से अधिक बच्चों की जानिये कहां हो रही पढ़ाई

उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक लॉन्गतलई जिले में आठ गांवों में बनाए 160 अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि म्यांमा में फरवरी 2021 में सैन्य तख्तापलट के बाद पड़ोसी देश के नागरिक भागकर मिजोरम आ गए जबकि बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र (सीएचटी) के शरणार्थी जातीय उग्रवादी समूह के खिलाफ सेना के आक्रामक अभियान के बाद यहां आए।

यह भी पढ़ें | मिजोरम में म्यांमा के चार नागरिक गिरफ्तार, 100 डेटोनेटर व गांजा बरामद

मिजोरम की म्यांमा के साथ 510 किलोमीटर और बांग्लादेश से 318 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है।

 










संबंधित समाचार