Bihar: बिहार में जहरीली शराब पीने से 24 से अधिक लोगों की मौत, कई ग्रामीणों ने गंवाई आंखों की रोशनी

डीएन ब्यूरो

बाहिर में शराब बंदी को लेकर आये दिन सवाले उठते रहते हैं लेकिन अब दिवाली समेत त्यौहारी सीजन में यहां ज़हरीली शराब पीने से 24 से अधिक लोगों की मौत ने सरकार को एक बार कठघरे में खड़ा कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब का कहर (फाइल फोटो)
बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब का कहर (फाइल फोटो)


पटना: बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार फिर एक बार सवालों के घेरे में हैं। राज्य के पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में ज़हरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन जिलों में अब तक 24 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी जाने की खबर है। इसके अलावा जहरीली शराब के सेवन से कई लोग बीमार बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है। हालांकि प्रशासन अभी भी इन मामलों को जहरीली शराब से जुड़े होने की पुष्टि नहीं कर रहा है।

अकेले पश्चिम चंपारण के नौतन में ही गुरुवार से शुक्रवार तक 12 लोगों की मौत हो गई। इन मौतों के कारण पश्चिम चंपारण एक दर्जन लोगों के घरों में दिवाली पर अंधेरा छाया रहा है और पीड़ित परिवार मातम में डूबा रहा। गोपालगंज में 14 लोगों की मौत हो गई। हालांकि दोनों ही ज़िलों के प्रशासन ने फिलहाल मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है। उत्तरी बिहार में पिछले डेढ़ सप्ताह में शराब पीने से मौत की यह तीसरी घटना है।

यह भी पढ़ें | Poisonous Liquor: यूपी में फिर सामने आया जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार का कहना है कि पिछले दो दिनों में जिले के मुहम्मदपुर गांव में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की जा सकती। फिलहाल तीन टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।

इन घटनाओं को लेकर विपक्ष मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले को फेल बताते हुए सरकार पर हमलावर है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी के एक जिले में जहरीली शराब से 73 लोगों की मौत के बाद भी डीएम-एसएसपी क्यों नहीं किये गये सस्पेंड? उठे सवाल










संबंधित समाचार