आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू

डीएन ब्यूरो

संसद का मॉनसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। इस बार संसद का मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने वाला है।। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। इस बार संसद का मानसून सत्र काफी हंगामेदार होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें | अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण- राफेल डील पर देश को भाजपा ने धोखा दिया, संसद में हंगामा

विपक्ष इस सत्र के दौरान सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर रहा है। संसद के मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा था कि विपक्षी दलों ने सदन में सहयोग करने का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान में इमरान खान का संकट बरकरार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को होगी वोटिंग

सरकार की कोशिश जहां इस सत्र में तीन तलाक बिल, महिला आरक्षण विधेयक, भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा बिल समेत कई महत्वपूर्ण बिलों को इस सत्र में पास करवाने की होगी, वहीं विपक्षी पार्टियों का प्रयास सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का होगा।










संबंधित समाचार