Money Laundering: सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाई, जानिये कब तक मिली राहत

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में चिकित्सकीय आधार पर दी गई अंतरिम जमानत की अवधि सोमवार को 24 जुलाई तक बढ़ा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 24 जुलाई तक बढ़ाई
सत्येंद्र जैन की अंतरिम जमानत 24 जुलाई तक बढ़ाई


नयी दिल्ली:  उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को धनशोधन के एक मामले में चिकित्सकीय आधार पर दी गई अंतरिम जमानत की अवधि सोमवार को 24 जुलाई तक बढ़ा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति ए. एस. बोपन्ना और न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश की पीठ ने जैन की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी को चिकित्सकीय रिपोर्ट अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू को सौंपने का निर्देश दिया।

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि तीन अस्पतालों ने जैन को सर्जरी कराने का सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ें | सत्येंद्र जैन को फिर सुप्रीम कोर्ट से राहत,अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ी

उच्चतम न्यायालय ने जैन को 26 मई को चिकित्सकीय आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि एक नागरिक को अपने खर्च पर निजी अस्पताल में अपनी पसंद का इलाज कराने का अधिकार है।

प्रवर्त निदेशालय ने जैन को उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से धनशोधन करने के आरोप में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद एजेंसी ने मामले से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पी के मिश्रा ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उन्हें छह सितंबर 2019 को निचली अदालत द्वारा नियमित जमानत दे दी गई थी।










संबंधित समाचार