मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिली शमी की पत्नी हसीन जहां, मांगी ये मदद

मोहम्मद शमी की पत्नी हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिली। इस दौरान उन्होंने अपने केस को लेकर उनसे बात की। पढ़िये पूरी खबर

Updated : 24 March 2018, 4:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी की पत्नी हाल में ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से अपनी निजी ज़िन्दगी में चल रहें मामले को लेकर बात की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या को हल करने का प्रयास करेंगी। 

मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री से यह मैं अनुरोध करती हूं कि मैडम मेरी लड़ाई सत्य के लिए है। मुझ पर अत्याचार किया गया है। मेरी कोई गलती नहीं है। मैं आपसे किसी समर्थन के लिए नहीं कह रही हूं, लेकिन मेरी आपसे केवल यह अपील है कि सच्चाई के लिए मेरी लड़ाई पर आप अपनी नजरें रखें। आप मुझसे मिलें, मेरी बात सुनें और फिर जो जरूरी हो फैसला करें।"

Published : 
  • 24 March 2018, 4:04 PM IST

Related News

No related posts found.