गुरुग्राम के होटल में मॉडल की हत्या, आरोपी BMW में शव लेकर फरार, मुंबई में गैंगस्टर गाडोली एनकाउंटर में गवाह थी युवती

कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली के मुम्बई में एनकाउंटर के दौरान उसके साथ मौजूद रही उसकी कथित गर्लफ्रैंड दिव्या पाहूजा की गुड़गांव के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 January 2024, 6:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गुरुग्राम के एक होटल में कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली की कथित गर्लफ्रैंड दिव्या पाहूजा की सनसनीखेज तरीके से हत्या का मामला सामने आया है। दिव्या पाहूजा मॉडलिंग करती थी और वह गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर में गवाह भी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने दिव्या के शव को BMW कार में रखा और कार समेत वहां से शव लेकर फरार हो गये।

दिव्या की हत्या से पुलिस भी सकते में है। क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा पंजाब, हरियाणा समेत संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 2 जनवरी तड़के दिव्या पाहूजा होटल में पहुंची थी, जहां कथित तौर पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। होटल मालिक भी संदेह के घेरे में है और पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। 

घटना से जुड़ा होटल एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें आरोपी दिव्या के शव को चादर में लपेटकर घसीटते हुए नज़र आ रहे हैं। बताया जाता है कि इसके बाद आरोपी उसके शव को बीएमडब्ल्यू कार में लेकर फरार हो गये।

27 वर्षीय युवती दिव्या पाहूजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी।

7 फरवरी 2016 को मुंबई के एक होटल में गैंगस्टर संदीप गाडोली का एनकाउंटर हुआ था। एनकाउंटर के वक्त वह भी संदीप के साथ थी। वह इस केस में गवाह भी थी।

Published : 
  • 3 January 2024, 6:02 PM IST

Related News

No related posts found.