लखनऊ में 26 अक्टूबर से तीन दिवसीय कृषि कुम्भ, आय बढ़ाने के विदेशी गुर सीखेंगे देशी किसान

डीएन संवाददाता

यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि राज्य समेत केंद्र सरकार देश के किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इसी बड़े लक्ष्य को पाने के लिये 26 अक्टूबर से लखनऊ में तीन दिवसीय कृषि कुंभ का आयोजन होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें कृषि कुंभ के बारे में..



मिर्जापुर: देश के किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों में जुटी यूपी सरकार ने इस दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। यूपी सरकार इसके लिये 26 अक्टूबर से राजधानी लखनऊ में तीन दिवसीय कृषि कुंभ का आयोजने करने जा रही है। कृषि कुंभ में कई देश और कृषि से जुड़ी कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं व विशेषज्ञ भी शिरकत करेंगे, जो राज्य के किसानों को कृषि से आय को बढ़ाने का प्रशिक्षण देंगे और कृषि से जुड़ी कई नई तकनीक की जानकारी देंगे।

 

 

पीएम मोदी करेंगे कृषि कुम्भ का शुभारंभ 

मिर्जापुर के विध्यांचल धाम में डाइनामाइट न्यूज़ को उक्त जानकारी देते हुए यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि लखनऊ में कृषि कुम्भ का आयोजन 26, 27 व 28 अक्टूबर को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि कुम्भ का उद्घाटन 26 अक्टूबर को 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी वीडिओ कांफ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। इस मौके पर कई मंत्रियों समेत कृषि विशेषज्ञ, गणमान्य लोग और राज्य से बड़ी संख्या में आये किसान भी मौजूद रहेंगे। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते कृषि मंत्री

इजराइल समेत कई देश लेंगे हिस्सा

शाही ने कहा कि कृषि औऱ किसान सरकार की बड़ी प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार द्वार कृषकों के उत्थान के लिये किये गये कार्यों का नतीजा है कि मौजूदा समय में देश के किसान भी नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं और उनकी आय निरंतर बढ़ रही है। किसानों की आय में तेजी के साथ बढ़ोत्तरी करने के लिये हम नई तकनीक को भी अपना रहे हैं। मौजूदा संसाधनों में नई तकनीक के इस्तेमाल से उपज को बढ़ाने के लिये ही कृषि कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। कृषि कुंभ में कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञ माने जाने वाले इजराइल के साथ अन्य देश भी शिरकत करेंगे और किसानों की आय बढ़ाने के तौर-तरीकों का प्रदर्शन कर हर तरह की जानकारी प्रदान देंगे। 

कृषि मंत्री बोले- कुंभ में एक लाख से अधिक किसान लेंगे भाग

 

किसानों को मिलेंगी कई तकनीकि जानकारियां

यूपी के कृषि मंत्री शाही ने बताया कि कृषि कुंभ में किसानों की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली गतिविधियों, तकनीकी सहित विभिन्न पहलुओं की किसानों को दी जायेगी और उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कुम्भ में एक लाख से अधिक किसानों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने मिर्जापुर के किसानों को भी उक्त कुम्भ के लिये आमंत्रित किया। उन्होंने पत्रकारों को किसानों की आय दोगुना या उससे भी अधिक करने की दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से भी जानकारी दी।

इससे पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन व पूजन भी किया। मां के गर्भगृह में मत्था टेकने के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अन्य देवी-देवताओं का दर्शन कर हवन कुण्ड की परिक्रमा की।










संबंधित समाचार