Crime in Haryana: पिता से झगड़ा के बाद नाबालिग बेटे ने दादी की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

हरियाणा के रोहतक जिले में एक किशोर ने पिता के साथ झगड़ा होने के बाद गोली मारकर दादी की कथित रूप से हत्या कर दी।

Updated : 25 April 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले में एक किशोर ने पिता के साथ झगड़ा होने के बाद गोली मारकर दादी की कथित रूप से हत्या कर दी।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नंदाल गांव में सोमवार रात को यह घटना घटी।

लखनमाजरा थाने के प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि आरोपी की उम्र करीब 17 साल है और उसकी दादी 68 साल की थीं। उन्होंने बताया कि किशोर के पिता केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हैं।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘लड़के का किसी बात पर अपने पिता के साथ झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद उसके पिता बगल वाले मकान में गये जहां उनका भाई और उनकी मां रहती हैं। वहां उन्होंने अपनी मां से बेटे की शिकायत की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इस बीच, वह लड़का भी वहां पहुंच गया और उसने गुस्से में अपनी दादी को गोली मार दी। वह अपने घर से पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर दादी के पास पहुंचा था।’’

पुलिस ने कहा कि इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी फरार है।

Published : 
  • 25 April 2023, 6:26 PM IST

Related News

No related posts found.