मेघालय में मंत्री के घर पर हमला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मेघालय के मंत्री अम्पारीन लिंगदोह के आवास पर मंगलवार शाम को कथित तौर पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


शिलांग: मेघालय के मंत्री अम्पारीन लिंगदोह के आवास पर मंगलवार शाम को कथित तौर पर पथराव करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटींगर ने कहा कि घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई।

अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान टीबोर लिटिंग के रूप में हुई है, जो मल्की का निवासी है। उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या उसने अकेले या किसी समूह के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें | हाई कोर्ट ने गैरकानूनी कोयला खनन माफिया को पकड़ने लिए दिये ये निर्देश

अधिकारी ने कहा कि इस हमले के मकसद का भी पता लगाया जा रहा है। मंत्री के परिवार के मुताबिक, उन्होंने कांच टूटने की आवाजें सुनीं।

परिवार के एक सदस्य ने कहा, “हमलावर ने दो बार पथराव किया जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।”

इससे कुछ दिन पहले नजदीक के लैतुमख्राह स्थित पुलिस थाने पर हमला कर उसके परिसर में खड़े चार वाहनों को आग लगा दी गई थी।

यह भी पढ़ें | पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कुरैशी जेल से छूटने के बाद फिर गिरफ्तार किए गए

 










संबंधित समाचार