यूपी के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

यूपी के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सरकारी विभागों में जल्द ही भर्तियां होने की बात कही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 July 2017, 5:14 PM IST
google-preferred

लखनऊ: भाजपा की ओर से चुनावों मे 90 दिनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का वादा किया गया था। अब सरकार बनने के बाद सरकार पर भर्ती-प्रक्रिया जल्द शुरू करने को लेकर भारी दबाव है। इसी बाबत पूछे गये सवाल के जबाब में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि जल्द ही सरकारी विभागों में भर्तिंया शुरू की जायेगी।

यह भी पढ़ें: 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य: सीएम योगी

बरसात में सड़को पर जलभराव पर दी सफाई

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा की सड़कों पर जल-भराव बदइंतजामी के कारण हो रहा है। उन्होनें कहा की अब हमारी सरकार है। इस कारण जल्द ऐसी व्यवस्था तैयार की जायेगी।ताकि राजधानी की सड़को पर बरसात के समय जलभराव की समस्या न हो।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सेनेटरी नैपकिन को टैक्स फ्री करने के लिए महिलाओं ने बुलंद की आवाज

यूपी विधानसभा मे विस्फोटक बरामद होने को बताया आंतकी साजिश

यूपी के धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया की विधानसभा में विस्फोटक मिलने के मामले की जांच एनआईए कर रही है। उन्होनें कहा की यूपी के सीएम योगी भी कई आंतकी संगठनों के आंखो की किरकिरी बने हुयें हैं। इसलिये यह मामला ज्यादा गंभीर हो जाता है। उन्होनें कहा इस मामले मे जो भी दोषी होगा।कानून उसे नही बख्शेंगा। इसी के साथ उन्होनें कहा की सीएम योगी पर आम जनता को पूरा यकीन है और सरकार की ओर से जनता को मैं सुरक्षा का यकीन दिलाता हूं।

Published : 

No related posts found.