खनन माफिया ने किया तहसीलदार पर हमला

महाराष्ट्र के जालना जिले में रेत के अवैध खनन और इसके परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के चलते एक तहसीलदार पर बालू माफिया द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2023, 1:45 PM IST
google-preferred

जालना: महाराष्ट्र के जालना जिले में रेत के अवैध खनन और इसके परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के चलते एक तहसीलदार पर बालू माफिया द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यह घटना अंबाद तहसीलदार के कार्यालय में हुई, जिन्होंने मंगलवार को अवैध रूप से बालू ले जा रहे आरोपियों के तीन वाहनों को जब्त कर लिया था।

अंबाद थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर तहसीलदार के कार्यालय में घुस गया और उन पर हमला कर दिया।

वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और भाग गया।

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहसीलदार का बयान लिया तथा सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

No related posts found.