रेलवे में निकली है बंपर भर्तियां, ये है आवेदन की आखिरी तारीख..

डीएन ब्यूरो

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए रेलवे में बंपर नौकरियां निकली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपको संबंधित वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक के साथ दे रहा है आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी..

विश्‍व के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क ने निकाली लाखों नौकरियां
विश्‍व के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क ने निकाली लाखों नौकरियां


नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड्स ने प्रथम चरण की RRB NTPC 2019 ने 1,31,428 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। RRB NTPC 2019  कैटेगरी में भर्ती के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया भी 01 मार्च 2019 से शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ समय पूर्व 2 लाख 30 हजार पदों के भर्ती किए जाने की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: भारतीय जीवन बीमा निगम समेत इन विभागों में निकली है बंपर भर्तियां, ऐसे करे अप्लाई..

यह अधिसूचना रेलवे भर्ती बोर्ड ने रोजगार समाचार के माध्यम से जारी की है। 

आवेदन की प्रक्रिया

सभी आवेदन केलव ऑनलाइन ही स्‍वीकार किए जाएंगे। योग्‍य उम्‍मीदवार RRB NTPC 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से कर सकते हैं। साथ ही उम्‍मीदवार विभिन्‍न रेलवे जोन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्‍यम से भी कर सकते हैं।

1. (NTPC – Non-Technical Popular Categories), विज्ञापन संख्या- 1/2019

आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 मार्च 2019 (बदलाव से पहले की तिथि - 28 फरवरी 2019)

2. (पैरा मेडिकल), विज्ञापन संख्या- 2/2019 

आवेदन शुरू होने की तिथि- 4 मार्च 2019

3. (मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड), विज्ञापन संख्या- 3/2019

आवेदन शुरू होने की तिथि- 8 मार्च 2019

4. आवेदन (लेवल-1) विज्ञापन संख्या- 1/2019

 आवेदन शुरू होने की तिथि- 12 मार्च 2019

पदों का विवरण:

कुल पद- लगभग - 130000

पैरा मेडिकल - 1937 पद

विज्ञापन संख्या- CEN 02/2019

ऑनलाइन आवेदन - 4 मार्च 2019 से 2 अप्रैल 2019

ऑफलाइन शुल्क जमा - 4 अप्रैल 2019 से 5 अप्रैल 2019

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तिथि (संभावित)-  जून के प्रथम सप्ताह के दौरान

यह भी पढ़ें: KV CRPF Recruitment 2019: वॉक इन इंटरव्यू के ज़रिए होगी पीजीटी समेत अनेक पदों पर भर्तियां, जानिए, क्या है साक्षात्कार की तारीख

पदों का विवरण:

डायटीशियन- 4 पद

स्टाफ नर्स- 1109

डेंटल हायजिनिस्ट- 5 पद

डायलिसिस टेक्निशियन- 20 पद

एक्सटेंशन एजुकेटर- 11 पद

हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III- 289 पद

लैब सुप्रिनटेन्डेंट ग्रेड III- 25 पद

ऑप्टोमेट्रिस्ट- 6 पद

परफ्यूज़निस्ट- 1 पद

फिजियोथेरेपिस्ट- 21 पद

फार्मासिस्ट- 277 पद

रेडियोग्राफर- 61 पद

स्पीच थेरेपिस्ट- 1 पद

ईसीजी टेक्निशियन- 23 पद

लेडी हेल्थ विजिटर- 2 पद

लैब असिस्टेंट ग्रेड II- 82 पद

मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड केटेगरीज में 10000+

विज्ञापन संख्या - RRB/CEN 03/2019

ऑनलाइन आवेदन शुरू - 8 मार्च 2019

पदों का विवरण

मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड केटेगरी- 10000+

स्टेनोग्राफर।

चीफ लॉ असिस्टेंट।

जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी।

वेतन – 7वें वेतन आयोग के अनुसार

कैसे करें आवेदन - 

ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जायें

‘NTPC, Para-Medical, Level-1 and MI Posts’ पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में ट्रेनी के पदों पर निकली हैं बंपर नौकरियां, मिलेगी लाखों में सैलरी

क्‍या बरतें सावधानी

फोटो और हस्‍ताक्षर की सॉफ्ट कॉपी एवं सिग्नेचर

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की पावती का प्रिंट लेकर रख लें।










संबंधित समाचार