सऊदी अरब में 37 लोगों को सिर काटकर दी गई मौत की सजा, पूरी दुनिया में हो रही आलोचना

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को सऊदी अरब में 37 लोगों का सिरकाट कर मौत की सजा दी गई। सजा पाने वालों में ज्‍यादातर शिया समुदाय के लोग थे। मामले की सूचना दुनिया में फैलने पर पूरी दुनिया में इस तरह के कृत्‍य के लिए सऊदी अरब की आलोचना हो रही है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


रियाद: सऊदी अरब में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगने के बाद 37 लोगों का सिर कलम कर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि यह सभी सऊदी अरब के ही नागरिक थे।

सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार यह सजा रियाद, मक्का और मदीना, कासिम प्रांत और पूर्वी प्रांत में दी गई. इस संबंध में आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान भा जारी किया है।

वहीं अमेरिका के प्रमुख डेमोक्रेट्स सांसदों ने सऊदी अरब में सामूहिक मौत की सजा दिए को लेकर चिंता व्यक्त की है और उस देश के साथ अमेरिका के संबंधों पर पुनर्विचार का आह्वान किया है। हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने इस मुद्दे पर केवल अप्रत्यक्ष रूप से चिंता व्यक्त की है।

कुछ दिन पहले दो भारतीयों को दी गई थी ऐसी ही सजा

इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब के दो लोगों को भी सिर कलम कर मौत की सजा दी गई थी। जिनकी पहचान होशियारपुर के सतविंदर कुमार और लुधियाना के हरजीत सिंह के तौर पर हुई थी।










संबंधित समाचार