Maxico: न्यू मैक्सिको के जंगलों में भीषण आग का कहर, 97 हजार एकड़ का एरिया चपेट में

अमेरिकन स्टेट के न्यू मैक्सिको के जंगलों में भीषण आग लग गई है। इस आग जंगल के 97,000 एकड़ से अधिक के एरिया में फैल गयी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 May 2022, 4:39 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन (यूएस): अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के जंगलों में लगी भीषण आग 97,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गयी है।

राज्य के अग्निशमन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण आग कल बहुत तेजी से पूर्व में लास वेगास और दक्षिण में गैलिनास कैन्यन तक फैल गयी। हवा के कारण आग अनुमानित से तेज गति से फैल रही है, जिससे लोगों की निकासी और सड़कों के बंद किये जाने की स्थिति में कई बदलाव करने पड़े। यह स्थिति आज भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह लगी इस आग की चपेट में 97,064 एकड़ जमीन आ चुकी है, जिसमें से 32 फीसदी पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। पिछले 24 घंटों में, आग 30,000 एकड़ में फैल गयी है और अब कुल 1,020 दमकलकर्मी इसे बुझाने में लगे हुए हैं।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू मैक्सिको के कुछ हिस्सों में लोगों को निकालने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 1 May 2022, 4:39 PM IST

Related News

No related posts found.