मेघालय : एनपीपी-भाजपा गठबंधन का समर्थन करने वाले एचएसपीडीपी विधायक के दफ्तर में लगायी आग

मेघालय में एनपीपी-भाजपा गठबंधन का समर्थन करने वाले एचएसपीडीपी के विधायक मेथोडियस डखार के शिलांग स्थित कार्यालय को कथित रूप से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी। एनपीपी के वरिष्ठ नेता प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2023, 7:10 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय में एनपीपी-भाजपा गठबंधन का समर्थन करने वाले एचएसपीडीपी के विधायक मेथोडियस डखार के शिलांग स्थित कार्यालय को कथित रूप से उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आग लगा दी। एनपीपी के वरिष्ठ नेता प्रेस्टोन तिनसोंग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि कोनराड के. संगमा के नेतृत्व में राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली एनपीपी-भाजपा गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा डखार और उनकी पार्टी के एक अन्य विधायक शक्लियार वरजरी ने शुक्रवार को की थी।

एनपीपी नेता व निवर्तमान उपमुख्यमंत्री तिनसोंग ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) के गुस्से से भरे समर्थक शुक्रवार की रात शहर के लाइतुमखराह इलाके में स्थित दखार के दफ्तर पहुंचे और उसे आग लगा दिया।

उन्होंने बताया, ‘‘दमकल कर्मी समय रहते मौके पर पहुंचे और आग बुझायी।’’

एचएसपीडीपी ने तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया है, लेकिन उसके दो विधायकों ने एनपीपी-भाजपा गठबंधन को समर्थन की घोषणा कर दी।

तिनसोंग ने कहा कि ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने हिन्नीएवट्रेप इंटेग्रेटेड टेरिटोरियल ऑर्गेनाइजेशन (एचआईटीओ) और हिन्नीएवट्रेप यूथ काउंसिल (एचवाईसी) को इसके लिए जिम्मेदार बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग विधायकों से उनके संवैधानिक अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने दे सकते। यह लोगों के अधिकारों के विरूद्ध है।’’

एचएसपीडीपी के गुस्से से भरे समर्थकों ने शनिवार को मोटफरान में दोनों विधायकों के पुतले भी फूंके।

इसमें एचआईटीओ और एचवाईसी के नेता भी शामिल हुए, जो खासी समुदाय के व्यक्ति को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।

 

Published : 

No related posts found.