Crime News: मवेशी चोरी के संदेह में रात को एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या, जानिये पूरा अपराध

मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में असम के रहने वाले एक व्यक्ति की मवेशी चुराने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 July 2023, 3:31 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय के पश्चिम गारो पर्वतीय जिले में असम के रहने वाले एक व्यक्ति की मवेशी चुराने के संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात को सेलसेल्ला के बकलाग्रे गांव में हुई।

जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पुरांदियारा गांव के आयनल हक के रूप में की गयी है। बकलाग्रे गांव में ग्रामीणों ने उस वक्त उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी जब वह दो गायों के साथ भागने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया कि हक को पकड़ लिया गया और उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी। उन्होंने बताया कि जब तक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हक को पहले भी गिरफ्तार किया गया था और तुरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

Published : 
  • 5 July 2023, 3:31 PM IST

Related News

No related posts found.