Site icon Hindi Dynamite News

Amethi: कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए की गई बैठक, दिए गए खास दिशा-निर्देश

अमेठी में कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक की गई है। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Amethi: कानून और शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए की गई बैठक, दिए गए खास दिशा-निर्देश

अमेठीः जनपद में कानून और शांति व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जिलाधिकरी और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बाइक और स्कूटी के बीच हुई जोरदार टक्कर, कई गंभीर घायल 

इस अवसर पर पुलिस और प्रशासन के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए है। जिसमें उन्होनें कहा है कि जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था का संदेश और विश्वास यहां की जनता में जगाना जरूरी है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए निष्पक्ष जांच के आधार पर जनपद में सभी प्रकार के माफियाओं पर दंडात्मक और कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था  सरकार की मंशा के अनुरूप होनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें: ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, हुई दर्दनाक मौत 

डीएम ने कहा कि जनपद में खनन माफिया, शराब माफिया, भू माफिया और अन्य प्रकार के माफियाओं के संबंध में पुलिस और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनकी खोज करने के उपरांत सही रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में सभी को प्रस्तावित किया जाए ताकि जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

Exit mobile version