मिलिए ट्रांसवुमन डिजाइनर से, जिसने तैयार किया मिस यूनिवर्स हरनाज सिंधू का विनिंग गाउन

डीएन ब्यूरो

2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का गाउन सायशा शिंदे ने बनाया है, वो ट्रांसवुमन फैशन डिजाइनर है। जानिए सायशा शिंदे के बारे में खास बातें डाइनामाइट न्यूज़ पर..

2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और डिजाइनर सईशा शिंदे
2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू और डिजाइनर सईशा शिंदे


नई दिल्लीः 21 साल बाद भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज जीत कर दुनिया भर में भारत का नाम चमकाया है। ग्रैंड फिनाले में हरनाज ने अपने सभी कोम्पिटर को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया है। इस इवेंट में हरनाज संधू बहुत ही खूबसुरत लग रही थी। इस खास मौके पर हरनाज ने एक सिल्वर कलर का बेहद शानदार गाउन पहना था। जिसमें वो बेशक लाजवाब लग रही थी। हरनाज का ये विनिंग गाउन भारतीय फैशन डिजाइनर सायशा शिंदे ने डिजाइन किया है।

यह भी पढ़ें | Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021: हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद भारत को मिला ताज, जानिये खास बातें

बता दें कि सायशा शिंदे एक ट्रांसवुमन है, इसके अलावा वो भारत के टॉप फेमस डिजाइनर्स में एक है। हरनाज के मिस यूनिवर्स का ताज जीतने के बाद सायशा शिंदे ने भी उनकी एक फोटो को शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। सईशा ने अपने कैप्शन में लिखा- "हमने कर दिखाया..." वहीं उन्होंने अगले कमेंट में लिखा - "मैं तुमसे मिलने के लिए बेचैन हूं।" 

यह भी पढ़ें | Miss Universe: जानिए कौन है 73 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ मिस यूनिवर्स बनीं एंड्रिया मेजा

गौरतलब है कि सायशा शिंदे ने इसी साल जनवरी महीने में इस बात की घोषणा की थी, कि वो अब एक ट्रांसवुमन है। अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सईशा शिंदे ने इसकी जानकारी दी थी, और कहा कि- "फाइनली मैंने हिम्मत जुटा ली है कि, मैं अपना सच स्वीकार कर सकूं। कुछ सालों पहले ही मुझे एहसास हुआ कि मैं पुरुषों की तरफ अट्रैक हो रहा हूं, क्योंकि मैं एक गे हूं। लेकिन मैंने 6 साल पहले ही अपने सच को अपनाया, और अब मैं एक गे नही बल्कि एक ट्रांसवुमन हूं।" उसी समय उन्होंने अपना नाम भी स्वपिल शिंदे से बदलकर सायशा शिंदे रख लिया था।










संबंधित समाचार