UP Board Maharajganj Toppers: मिलिए महराजगंज के उन मेधावी छात्रों से, जो बने यूपी बोर्ड में 10वीं के जिला टॉपर्स, देखिये सूची

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी बोर्ड में महराजगंज जनपद के टॉपर्स बने छात्रों के बारे में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 5:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा में 89.78 प्रतिश और 12वीं में 75.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये यूपी बोर्ड में महराजगंज जनपद के टॉपर्स छात्रों के बारे में। 

यह भी पढ़ें: मिलिए महराजगंज के उन होनहार छात्रों से, जो बने यूपी बोर्ड 12वीं के जिला टॉपर्स

यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर: सीतपुर की प्रियांशी सोनी यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की टॉपर बनी हैं। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा को टॉप किया। 

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स: महोबा के शुभ छाबरा यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर बने हैं। शुभम के बाद सुभाष गंगवार (पीलीभीत) और अनामिका (इटावा) ने संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। प्रियांशु उपाध्याय (फतेहपुर), खुशी (फतेहपुर) और सुप्रिया सिद्धार्थनगर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

यूपी बोर्ड महराजगंज टॉपर्स: महराजगंज में तीन छात्र संयुक्त रूप से जिला टॉपर्स बने है, तीनों ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया। 

महराजगंज हाईस्कूल टॉपर्स सूची
1- अनामिका- 97% अंक, पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, लेहड़ा-
दिव्या विश्वकर्मा-97% अंक, रामहर्ष इंटर कॉलेज, निचलौल
अभय नरायन, 97% अंक, आरपीआइसी स्कूल, सिसवा बाजार
2- सामिया परवीन-96.67% अंक, आरपीआइसी
3- आराधना- 96.5% अंक, पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज लेहड़ा
आशुतोष पटेल- 96.5% अंक, महाराणा प्रताप 

No related posts found.