मेरठ: यूपी एसटीएफ ने मारा आतंक के पर्याय बने 50 हजार के इनामी बदमाश वसीम काला को

मेरठ में यूपी एसटीएफ और कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार का इनामी मार गिराया। इसके मारे जाने से कई जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है। इसकी वजह से कैराना के लोग पलायन को मजबूर थे।

Updated : 28 September 2017, 6:22 PM IST
google-preferred

मेरठ: यूपी एसटीएफ को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। गुरुवार को मेरठ में कुख्यात अपराधी वसीम काला से मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी मुकीम काला के सगे भाई वसीम काला को सरूरपुर थाना क्षेत्र के करनावल के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। 

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के मुताबिक, वसीम काला के ऊपर 50 हजार का इनाम रखा गया था। पुलिस काफी समय से इस अपराधी की तलाश कर रहीं थी। वसीम अपने भाई मुकीम के साथ गैंग की पूरी कमान संभालता था।

कुख्यात वसीम काला के पास से पिस्टल और बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस बाकी फरार साथियों को तलाश कर रही है। इसके खिलाफ रंगदारी, हत्या, लूट के एक दर्जन से ज्यादा केस थे।

इसकी दहशत की वजह से कैराना के लोगों ने पलायन करना शुरप कर दिया था। 

 

Published : 
  • 28 September 2017, 6:22 PM IST

Related News

No related posts found.