UP Election Results: यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर सामने आई खुफिया विभाग की रिपोर्ट, जानिये कौन क्षेत्र है अधिक संवेदनशील

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती होनी है। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। वोटों की गिनती के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये जा रहे है। मतगणना को लेकर खुफिया विभाग की रिपोर्ट भी सामने आई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूपी चुनाव के लिये मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में (फाइल फोटो)
यूपी चुनाव के लिये मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में (फाइल फोटो)


मेरठ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती होनी है। मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। वोटों की गिनती के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये जा रहे है। कई जगहों पर अर्धसैनिक बलों की भी मदद ली जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मतगणना को सुरक्षा प्रबंधों पर खास जोर दिया जा रहा है। मेरठ में क्षेत्र में होने वाली मतगणना को लेकर स्थानीय खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में रिपोर्ट में हापुड़ अड्डे से लेकर लोहियानगर सब्जी मंडी तक करीब पांच किमी के क्षेत्र को अधिक संवेदनशील बताया गया है। 

पश्चिमी यूपी के मेरठ में पहली बार जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना दो स्थानों पर हो रही है। लोहियानगर सब्जी मंडी में मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, मेरठ कैंट व किठौर विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती होनी है। लोहियानगर सब्जी मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी है। यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे हैं। 

इस क्षेत्र को लेकर स्थानीय खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है। इस क्षेत्र में कई मोहल्ले जहां मिश्रित आबादी वाले हैं, वहीं कई मोहल्ले मुस्लिम बाहुल हैं। ऐसे ही मंडी से हापुड़ की ओर एनएच-235 पर भी कई गांव मुस्लिम बहुल व मिश्रित आबादी वाले हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों पर सतर्कता की अधिक जरूरत बताई गई है।










संबंधित समाचार