मेरठ: स्कूल में कक्षा 9 के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मची सनससनी

डीएन ब्यूरो

मेरठ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला....



मेरठ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में कक्षा 9 के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल के बच्चों ने जब काफी देर तक अपने दोस्त को नहीं देखा तो उन लोगों ने उसकी छानबीन शुरू कर दी है। युवक की तलाश करते हुए छात्र जब कक्ष में पहुंचे तो छत के दीवार पंखे से लटके छात्र को देख हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन फानन में स्कूल के वार्डन को सूचित किया। जिसके बाद फांसी पर लटके छात्र को फंदे से उतारा गया तब तक छात्र दम तोड़ चुका था।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मेरठ के होटल में प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या, मुजफ्फरनगर से घर छोड़कर आये थे दोनों, जानिये पूरा अपडेट

युवक की पहचान केशव पुत्र विजयपाल के रूप में हुई है जो ग्राम सलीमपुर जिला बिजनौर का निवासी है। मृतक युवक कक्षा 9 का छात्र है। मृतक का छोटा भाई भी इसी विद्यालय में कक्षा 6 में पढ़ता है। स्कूल में छात्र की आत्महत्या की खबर पूरे कस्बे में आग की तरह फ़ैल गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मेरठ में विश्‍वविद्यालय के छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या की

स्कूल में छात्र की मौत की खबर सुनकर कस्बे के ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व पुलिस मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों ने विद्यालय प्रबन्धन पर बच्चों के साथ भेदभाव करने और खाना समय पर न देने का आरोप लगाकर हंगामा किया। विहिप नेता हरविंद्र छाबड़ा ने बताया कि संगठन द्वारा पहले भी कई बार स्कूल प्रबन्धन व अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी वजह से आज एक छात्र को भी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया। छात्र की मौत की खबर से परिजनों में गम का माहौल है।










संबंधित समाचार