यूपी के बलिया में मेडिकल स्टोर संचालक ने किया ऑपरेशन, मरीज की मौत, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बलिया जिले के खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की आपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

खेजुरी थाना
खेजुरी थाना


बलिया: बलिया जिले के खेजुरी कस्बे में एक व्यक्ति की आपरेशन के बाद मौत हो जाने के मामले में एक मेडिकल स्टोर के संचालक को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बलिया में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे के एक मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान ने बुधवार को जिगिरसड़ गांव के रहने वाले मुन्ना गुप्ता का ‘हाइड्रोसील’ का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद गुप्ता की हालत बिगड़ गई और बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश में के बलिया में भाजपा नेता की हत्या मामले में आया नया मोड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खेजुरी थाना प्रभारी विंदेश्वरी पांडेय ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मेडिकल स्टोर के संचालक ए. रहमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।










संबंधित समाचार