

करंट की चपेट आने से मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
बृजमनगंज (महराजगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को डिफ्रीजर बनाते समय करंट की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार की दोपहर 1:00 बजे एक मकान में एक मिस्त्री द्वारा डिफ्रीजर बनाते समय करंट की चपेट में आ गया। आनन–फानन उसे बृजमनगंज सीएचसी ले जाया गया जहा उसकी मौत हो गई।
इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक युवक की आकस्मिक मृत्यु हो गई मृतक युवक की पहचान अजीत पासवान फरेंदा क्षेत्र के रतनपुर खुर्द के रूप में हुई हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।