Mau News: लोकसभा चुनाव को लेकर मऊ में अनूठी पहल, जानिये किन्नर समाज का ये अभियान

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिये एक अनूठी पहल की जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किन्नर समाज ने की बड़ी पहल
किन्नर समाज ने की बड़ी पहल


मऊ: लोक सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिये मऊ में एक अनूठी पहल की जा रही है। मऊ जिले के किन्नर समाज ने मतदान को सफल बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। घरों से प्राप्त होने वाले नेग (उपहार) के रूप में किन्न्र शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी करवाएंगे।

यह भी पढ़ें | मऊ के किन्नर समाज ने सपा प्रत्याशी को पहनाई फूल माला, दिया ये आशीर्वाद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी प्रवीण चंद्र मिश्रा ने जिले के सभी किन्नरों को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी किन्नरों को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें | मऊ: जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडरों को दिलाई शपथ, जानिये आम चुनाव से जुड़ा ये खास अभियान

प्रवीण चंद्र मिश्रा ने कहा कि किन्नर समाज भी हमारे देश समाज के एक अंग है। इनको मुख्य धारा में लाने के लिए हम सभी को आगे बढ़कर आना होगा।










संबंधित समाचार