मथुरा हत्याकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस को मिली सफलता

मथुरा में व्यापारी के साथ हुई लूट और डबल मर्डर मामले के 6 आरोपी को बीती रात यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देर तक मुठभेड़ करने के बाद पुलिस को ये सफलता मिली।

Updated : 20 May 2017, 10:41 AM IST
google-preferred

मथुराः मथुरा मे हुए डबल मर्डर का मामला तूल पकड़ता जा रहा था। चारों तरफ से कानून व्यवस्था पर निशाना साधा जा रहा था कि पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है और आरोपी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। यूपी पुलिस ने विपक्ष के इन तमाम पशोपेश की गुत्थी सुलझा दी और बीती रात मुठभेड़ के बाद मथुरा हत्याकांड के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: मथुरा हत्याकांड: मंत्री और डीजीपी की मौजूदगी के बीच बाजार बंद,भारी नाराज़गी

यूपी के मथुरा में पुलिस ने मथुरा ज्वैलर्स हत्याकांड सुलझाने का दावा किया है। पुलिस को देर रात बड़ी कामयाबी मिली है। रात में चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मथुरा हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को राज्य भर के ज्वैलर्स ने विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया था कि वो जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेंगे और अब इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एसएसपी मथुरा ने बताया, ‘’कोतवाली चौबिया पाड़ा इलाके में आज सुबह चार बजे बदमाशों की घेराबंदी शुरू हुई और छह बजे मुठभेड़ हुई. बदमाशों से ज्वैलरी, डायमंड और कैश रिकवर हुआ है. इसके अलावा बदमाशों से पिस्टल मिली है.’’

यह भी पढ़ें: मथुरा कांड का आक्रोश पहुंचा कानपुर, व्यापारियों ने की सांकेतिक हड़ताल, बाजार बंद कर किया विरोध

क्या था मामला

घटना मथुरा के होलीगेट के पास स्थित कोयला वाली गली का है। इस हमले में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। 15 मई को बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की और उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि बदमाशों ने करीब 4 करोड़ की ज्वैलरी लूटी थी।

Published : 
  • 20 May 2017, 10:41 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement