Crime in UP: मथुरा में चलती कार में गैंगरेप की शिकार युवती ने खाया जहर, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद घर लौटते समय चलती कार में गैंगरेप की शिकार युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2021, 12:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद घर लौटते समय चलती कार में गैंगरेप की शिकार युवती ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। बताया जाता है कि युवती पुलिस द्वारा सामूहिक बलात्कार के केस को केवल बलात्कार के मामले में परिवर्तित कर दिए जाने से दुखी थी। जहर खाकर जान देने की कोशिश करने वाली पीड़िता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है। 

गैंगरेप और बाद में पीड़िता द्वारा जहर खाने की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा “उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक युवती के साथ गैंगरेप व उस पीड़िता के जहर खाने की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है. संवेदनहीन भाजपा सरकार बताए कि इस अपराध के दोषियों का एनकाउंटर कब होगा? उप्र में कानून-व्यवस्था ही सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई है”। 

पीड़ित युवती द्वारा जहर खाने की जानकारी मिलने पर आगरा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने कोसीकलां पहुंचकर स्वयं पीड़िता का बयान लिया है। दूसरी ओर, पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी तेजवीर को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है। आरोपी तेजवीर से पूछताछ की जा रही है। 

मथुरा पुलिस का कहना है कि कोसीकलां क्षेत्र की रहने वाली युवती ने मंगलवार को आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा देने के बाद घर लौटते समय पहचान के युवक के आग्रह पर कार में लिफ्ट ली थी। युवक व उसके तीन ने कथित तौर पर चलती कार में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को राजमार्ग के किनारे फेंक कर भाग गए थे। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है। आगे का कार्रवाई जारी है।

बताया गया है कि आरोपी युवक से उसकी पहचान कुछ ही दिन पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। इसके अलावा वह बस उसका नाम और फोन नंबर ही जानती थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों एवं फोन नंबर के सर्विलांस के माध्यम से मुख्य आरोपी का पता लगाकर उसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली तथा घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की।

No related posts found.