Road Accident in UP: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा, 4 पुलिस कर्मियों समेत 5 की मौत, 3 घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो दो हिस्सों में बंट गयी, जिससे 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरी रिपोर्ट

हादसे में दो हिस्सों में बंटी बोलेरो
हादसे में दो हिस्सों में बंटी बोलेरो


मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज तड़के चार बजे के आसपास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो दो हिस्सों में बंट गयी, जिससे 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। बोलेरो में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस दर्दनाक हादसे में मारे गये पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ के पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं, जिसमें एक महिला कांस्टेबल व एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। ये वर्दी पहन में थे, जिससे उनकी पहचान पुलिसकर्मी के रूप में हो सकी है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

बोलेरो में सवार मुख्य आरक्षी भवानी प्रसाद, महिला आरक्षी हीरा देवी, चालक जगदीश, पुलिस मित्र रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरक्षी कमलेंद्र यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मुख्य आरक्षी रतिराम, धर्मेंद्र कुमार और प्रीति घायल हो गए। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के थाना भूडेरा की पुलिस टीम अगवा की गई युवती को बरामद करने के किए हरियाणा के बहादुरगढ़ दबिश में जा रही थी।

हादसे की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। हादसे की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोलेरो कार आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी, तभी माइलस्टोन 80 के समीप तेज रफ्तार होने की वजह से अपना नियंत्रण खो बैठी। जिसके चलते वह पुलिया से टकरा गई और दो हिस्सों में बंट गयी। जिसमे एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: एटा में सड़क हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की मौत, परिवार में कोहराम










संबंधित समाचार