Mumbai Attack: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग में 15 साल की सजा

डीएन ब्यूरो

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और कुख्यात आतंकी जकीउर रहमान लखवी को लाहौर की एक अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में 15 साल की सजा सुनाई है।

जकीउर रहमान लखवी को कुछ दिनों पहले किया गया था गिरफ्तार
जकीउर रहमान लखवी को कुछ दिनों पहले किया गया था गिरफ्तार


नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को टेरर फंडिंग के जुड़े एक मामले में पाकिस्तान की अदालत द्वारा 15 साल की सजा सुनाई गयी है। आतंकी जकीउर रहमान लखवी लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनंस कमांडर भी है। लखवी को टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में बीते दिनों ही गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को पाकिस्तान स्थित लाहौर की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने उसकी सजा का ऐलान किया।

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े जकीउर रहमान लखवी ने साल 2008 में मुंबई पर आतंकी हमले करवाये थे। वह इन हमलों का भी मास्टरमाइंड भी था। उस पर आतंकी गतिविधियों के लिये पैसा इकट्ठा करने का आरोप लगता रहा है। वह इन पैसों से नये आतंकियों को भर्ती कर उन्हें प्रशिक्षण देता था और उन्हें मुंबई हमलों जैसी घटनाओम के लिये तैयार करता था। 

लाहौर में जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ पाकिस्तान में टेरर फंडिंग का मामला दर्ज है। उस पर आरोप था कि वह डिस्पेंसरी के नाम पर पैसा इकट्ठा करता था और उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करता था। डिस्पेंसरी के नाम पर जुटाये गये पैसों का इस्तेमामल वह मुख्य रूप से नए आतंकियों को तैयार करने में करता था। 

जकीउर रहमान लखवी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी आतंकी घोषित किया हुआ था, जो लंबे वक्त से गिरफ्तार से बाहर था।  










संबंधित समाचार