फतेहपुरः पहले कार ने मारी टक्कर फिर रेलवे डम्पर से कुचलकर हुई युवक की मौत

डीएन ब्यूरो

थरियांव थाना क्षेत्र के अतरहा मोड़ के पास परदेशी ढाबा के सामने सरकारी डम्पर से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इस व्यक्ति को वैगनआर ने टक्कर मारी थी जिसके बाद उसे डम्पर ने कुचल दिया। सरकारी डम्पर से कुचलकर होने वाली मौत का यह दूसरा मामला है।



फतेहपुरः जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अतरहा मोड़ पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से यहां के सभी लोग सिहर उठे। यहां एक युवक को पहले एक तेज रफ्तार मारूति वैगनआर कार ने टक्कर मारी जिसकी वजह से वह एक डम्पर की चपेट में आ गया और फिर उसकी मौत हो गई। एकारी नाका के पास कुछ दिनो पहले ही मृतक के चचेरे भाई करन पासवान की भी मौत हुई थी। करन पासवान भी रेलवे के डंपर की चपेट में आया और आज का हदसा भी अन्य रेलवे डंपर के कारण हुआ। रेलवे डंपरों से मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

क्षतिग्रस्त कार

डम्पर से दूसरी मौत

जानकारी के मुताबिक मामला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के अतरहा मोड़ के पास परदेशी ढाबा के सामने का है। यहां मजदूरी का काम करने वाला नरेंद्र पुत्र प्रेम पासवान अपने काम पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़ा था, तभी इलाहाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारूति वैगनआर (UP 71 M 7709) उसे ने टक्कर मार दी।

 

सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

टक्कर लगने के बाद नरेंद्र संभल नहीं पाया और वह सामने से आ रही डम्पर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी। यह डम्पर रेलवे में काम पर लगाया है और रेलवे के एक डम्पर से पहले भी मौत होने की खबर आ चुकी है। रेलवे के काम में जुटे इन डंपरों से हादसे के बाद स्थानीय लोगों में अब भय और दहशत के अलावा डंपर संचालकों के खिलाफ काफी आक्रोश दिखायी दे रहा है।

मृतक मां-बाप की इकलौती संतान

मृतक युवक नरेन्द्र एकारी का रहने वाला है और अपने माँ-पिता का इकलौता बेटा था। नरेन्द्र अन्य दिनों की तरह मजदूरी पर जा रहा था और सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था। घटना के बाद दोनो गाड़ियों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं। सूचना पर सीओ थरियांव एस पी मलिक, थाना अध्यक्ष थरियांव विपिन सिंह पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।










संबंधित समाचार