Covid-19 impact: उद्योगों पर भी कोरोना महामारी की मार, मारुति सुजुकी के उत्पादन में गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर से उपजे संकट से न केवल आम आदमी बल्कि कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसी कराण कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2021, 3:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से उपजे  संकट से कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के उत्पादन में अप्रैल माह में भारी गिरावट दर्ज की गई। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई ने की घोषणा के मुताबिक अप्रैल में कंपनी का कुल प्रोडक्शन 1,59,955 यूनिट्स रहा, जो बीते मार्च माह के मुकाबले सात फीसदी से कम हैं। 

मारुति सुजुकी ने कहा कि अप्रैल 2021 में उसका कुल उत्पादन मार्च 2021 की तुलना में ही 7 फीसदी गिरा है। इस दौरान कंपनी ने केवल 1,59,955 वाहनों का ही उत्पादन किया है। इस दौरान कंपनी की छोटी कारों का उत्पादन बढ़ा है, जबकि कॉम्पैक्ट कारों के उत्पादन में कमी देखी गई है।

दो वर्ष पहले कंपनी ने इसी समीक्षाधीन महीने में 1,72,433 वाहनों का प्रोडक्शन किया था। मारुति सुजुकी ने बताया कि इस महीने आल्टो और एस-प्रेस्सो की 29,056 यूनिट्स को प्रोडक्शन किया गया जबकि मार्च में यह संख्या 28,519 की थी।

मारुति सुजुकी का यह भी कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के वजह से उसने अप्रैल 2020 में कोई प्रोडक्शन नहीं किया था, इसलिए अप्रैल 2020 और अप्रैल 2021 की प्रोडक्शन मात्रा के बीच तुलना का कोई मतलब नहीं है। 

Published : 

No related posts found.