पति के साथ पी चाय, बाद में फंदे से लटका मिला पत्नी का शव, जानिये सिसवा का ये मामला

महराजगंज जनपद में नगर पालिका परिषद सिसवा के एक मोहल्ले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 14 November 2024, 6:52 PM IST
google-preferred

सिसवा (महराजगंज) सिसवा कस्बे के एक वार्ड में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 20 दिनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड के दक्षिण टोला में गुरुवार की सुबह रागिनी शर्मा का शव उसके कमरे में मिला।

सुबह एक साथ पी थी चाय

पति संतोष ने बताया कि सुबह वह व उसकी पत्नी ने एक साथ चाय पी। उसके बाद कुछ दोस्तों के दरवाजे पर आ जाने के बाद वह घर से निकलकर उनसे बातें करने लगा। लगभग आधे घण्टे बाद जब संतोष घर आया तो उसकी पत्नी कमरे में फांसी के फंदे में लटकी हुई मिली।

शोर सुनने पर पहुचे आसपास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी।  

संतोष ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गोवा रहते है। बीते त्यौहार पर दोनों घर आये थे।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नही मिली है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जाँच की जा रही हैं।

सूचना पर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

Published : 
  • 14 November 2024, 6:52 PM IST