बीकानेर में खाली ट्रेन के बेपटरी होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित

बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाली यात्री गाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2023, 1:45 PM IST
google-preferred

जयपुर: बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाली यात्री गाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि बीकानेर मंडल के लालगढ़ यार्ड में बृहस्‍पतिवार देर रात रेल बेपटरी हो जाने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।

इसके अनुसार, गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर एक दिसंबर को रद्द रहेगी।

इसी तरह 14722 अबोहर-जोधपुर रेलगाड़ी एक दिसंबर को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।

इस हादसे का असर इस मंडल से संचालित होने वाली कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है।

No related posts found.