बीकानेर में खाली ट्रेन के बेपटरी होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित
बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाली यात्री गाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जयपुर: बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाली यात्री गाड़ी के पटरी से उतर जाने से कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने शुक्रवार को बताया कि बीकानेर मंडल के लालगढ़ यार्ड में बृहस्पतिवार देर रात रेल बेपटरी हो जाने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल, जानिये पूरा अपडेट
इसके अनुसार, गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर एक दिसंबर को रद्द रहेगी।
इसी तरह 14722 अबोहर-जोधपुर रेलगाड़ी एक दिसंबर को अबोहर के स्थान पर लालगढ़ से संचालित होगी।
यह भी पढ़ें |
Train Accident: राजस्थान में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, यातायात प्रभावित, देखिये रद्द हुईं ट्रेनों की सूची
इस हादसे का असर इस मंडल से संचालित होने वाली कई अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा है।