Sports: बुरी मुसीबत में फंस सकती है टीम इंडिया, ऋषभ पंत सहित कई खिलाड़ियों ने तोड़ा ये नियम

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया को नई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया में पिछले कुछ दिनों में कई भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ नियम तोड़े हैं। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 2 January 2021, 4:04 PM IST
google-preferred

मेलबर्नः भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा समेत 5 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इस मामले की जांच BCCI कर रही है।

बता दें कि पृथ्वी शॉ, रिषभ पंत, शुभमन गिल और नवदीप सैनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह होटल में खाना खाते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और उनको टीम बायो बबल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस वीडियो की जांच कर रही है।

फैन द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ पर सख्त प्रतिबंध लागू हैं। उन्हें बाहर खाने की अनुमति हैं लेकिन उन्हें किसी भी रेस्तरां के अंदर की जगह बाहर बैठना होगा। भारतीय खिलाड़ी रेस्तरां के अंदर बैठकर खाया था। 

पांच भारतीय खिलाड़ियों को मेलबर्न के बीबीक्यू रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। रेस्टोरेंट के स्टाफ ने इस बात की पुष्ठी ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरार्ड और द एज को की है कि खिलाड़ी उनके यहां रेस्टोरेंट में आए थे। एक भारतीय फैन ने नए साल पर रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियों के बिल का भुगतान किया है साथ ही इसको सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

Published : 
  • 2 January 2021, 4:04 PM IST

Advertisement
Advertisement