Manipur: जातीय हिंसा के चलते छूटा घर, पड़ोसी राज्य में करने लगे चोरी-डकैती, असम में गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम के कछार जिले के विभिन्न इलाकों में हथियारों का भय दिखाकर दुकानों और एक पेट्रोल पंप में कथित रूप से लूट करने वाले मणिपुर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पड़ोसी राज्य में करने लगे चोरी-डकैती असम में गिरफ्तार
पड़ोसी राज्य में करने लगे चोरी-डकैती असम में गिरफ्तार


सिलचर: असम के कछार जिले के विभिन्न इलाकों में हथियारों का भय दिखाकर दुकानों और एक पेट्रोल पंप में कथित रूप से लूट करने वाले मणिपुर के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कछार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन ने संवाददाताओं से कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों में हुई लूट की घटनाओं में आरोपी शामिल थे और इन्हें शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि ये सभी मणिपुर के कांगपोकपी जिले के निवासी हैं और पड़ोसी राज्य में जातीय हिंसा के बाद विस्थापित हो गए।

सेन ने दावा किया,'' शुरुआत में इन्होंने मिजोरम के कोलासिब जिले में एक शिविर में आश्रय लिया। इसके बाद ये असम आ गए और अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गए।''

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से दो आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि बीते दो महीनों में आरोपियों ने पेट्रोल पंपों, हार्डवेयर और शराब की दुकानों समेत विभिन्न दुकानों से तीन से चार लाख रुपये नगद और अन्य कीमती समान लूटा है।

उन्होंने कहा, '' आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।''










संबंधित समाचार