

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 76 रनों की पारी के दौरान महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के साथ ही वो भारत की तरफ से टी-20 में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है।
बता दें कि तीन दिन पहले ही मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था और आज के मैच उन्होंने खुद ही अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
वहीं अगर इंटरनेशनल लेवल की बात करे तो ये संयुक्त रूप से चौथी सबसे तेज़ फिफ्टी है। टी-20 में सबसे तेज़ अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के नाम है। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था।
महिला टी-20 इंटरनेशनलः सबसे तेज फिफ्टी
1. 18 गेंद : सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2005
2. 22 गेंद : डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया), 2009
3. 22 गेंद : रेचल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2015
4. 25 गेंद :स्मृति मंधाना (भारत, विरुद्ध इंग्लैंड), 2018
4. 25 गेंद :डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध साउथ अफ्रीका), 2010
4. 25 गेंद :एससी किंग (वेस्टइंडीज, विरुद्ध नीदरलैंड्स), 2010
No related posts found.