Crime In UP: व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई

अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 March 2023, 3:00 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: अलीगढ़ जिले के रोरावर क्षेत्र में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि रोरावर थाना क्षेत्र के महफूजपुर निवासी नूरुल हसन (52) की मंगलवार देर रात चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी गयी।

सिंह के मुताबिक, हसन के बेटे अली ने बताया कि शरीफ नामक व्यक्ति ने उसके पिता को शराब पीने के लिये बुलाया था। वह भी अपने पिता के साथ मौके पर गया था। बाद में दो और लोग भी आकर शराब पीने लगे। थोड़ी देर बाद शरीफ ने अली से वहां से जाने को कहा।

अली ने कहा कि शोर सुनकर जब वह लौटकर आया तो अपने पिता का खून से लथपथ शव पाया। उसकी किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या की गयी थी।

उसने बताया कि शरीफ और उसके दोनों साथी मौके पर नहीं मिले। शरीफ की उसके परिवार से पुरानी जान-पहचान थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नूरुल हसन पुलिस का मुखबिर था।

सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस की तीन टीम गठित करके शरीफ और उसके दोनों साथियों की तलाश की जा रही है।

Published : 

No related posts found.