दिल्ली के होटल में मृत मिला शख्स, मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में 23 वर्षीय एक व्यक्ति होटल के अपने कमरे में मृत पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

व्यक्ति होटल के अपने कमरे में मृत पाया
व्यक्ति होटल के अपने कमरे में मृत पाया


नयी दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में 23 वर्षीय एक व्यक्ति होटल के अपने कमरे में मृत पाया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि सूर्या एंक्लेव स्थित इस होटल की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 101 में राहुल का शव पंखे से लटका मिला। वह दक्षिणपुरी एक्सटेंशन स्थित पुष्पा भवन का रहने वाला था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि  राहुल, सौरव नामक एक शख्स के साथ होटल में रूका था और रविवार सुबह दोनों बाहर चले गये। अधिकारी के अनुसार हालांकि, रविवार शाम करीब पांच बजे राहुल फिर से होटल में आया लेकिन इस बार वह अकेला था।

पुलिस ने बताया कि उसने इस घटना के बारे में राहुल के रिश्तेदारों को बता दिया है और शव को एम्स के मुर्दाघर में रखा गया है। उसने बताया कि अपराध दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 (आत्महत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को फर्जीवाड़े के एक मामले का पता चला।

पुलिस के मुताबिक, जब अधिकारी होटल के सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, तब उन्हें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से होटल में प्रवेश करता हुआ दिखा।

होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि वह व्यक्ति कमरा नंबर 206 में एक महिला के साथ रुका था।

पुलिस ने बाद में उस व्यक्ति की पहचान मंडोली इलाके के अशोक नगर निवासी नबाब सिंह के रूप में की।

अधिकारी ने बताया कि वह व्यक्ति दिल्ली पुलिस की वर्दी में था और उसने ज्योति नगर थाने के एक कांस्टेबल के रूप में अपना परिचय दिया। लेकिन जब उससे उसका पहचान पत्र मांगा गया तो वह उसे पेश नहीं कर पाया।

फिलहाल, उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस का नकली सिपाही बनने का मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार