एम्स से पीएचडी कर रहा व्यक्ति युवती के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली से पीएचडी कर रहे एक व्यक्ति को एक युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके से गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 November 2023, 9:32 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नयी दिल्ली से पीएचडी कर रहे एक व्यक्ति को एक युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को राजधानी दिल्ली के हौज खास इलाके से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने यहां दी।

पुलिस ने बताया कि एम्स से पीएचडी कर रहे उक्त व्यक्ति को गाजियाबाद शहर की एक युवती की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

युवती ने कविनगर थाने में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी शादी एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए उक्त व्यक्ति के साथ तय हुई थी। युवती ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उक्त व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों ने 25 लाख रुपये नकद और एक एक कार की मांग करनी शुरू कर दी। युवती ने शिकायत में कहा कि जब उक्त व्यक्ति की मांग पूरी नहीं हुई तो उसने परीक्षा का बहाना बनाकर शादी की तारीख टाल दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि आरोपी को दिल्ली स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शादी की तारीख बदलने के बाद आरोपी व्यक्ति अपने जीजा के साथ गाजियाबाद स्थित युवती के घर पहुंचा और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार युवती ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने अपने बहनोई की मदद से उसकी कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनायी। पुलिस के अनुसार युवती ने कहा कि आरोपी व्यक्ति ने उसे उसकी अश्लील क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस के अनुसार युवती ने आरोप लगाया कि जब वह गर्भवती हो गई तो उक्त व्यक्ति ने उसे दवा दी और उसका गर्भपात करा दिया और शादी से इनकार कर दिया।

पुलिस के मुताबिक इस संबंध में 2 नवंबर को कविनगर थाने में आरोपी व्यक्ति और 11 अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसीपी ने कहा कि बाकी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Published : 
  • 22 November 2023, 9:32 PM IST

Related News

No related posts found.