फेसबुक पर लाइव-स्ट्रीमिंग करते हुए व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र में नागपुर के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या का लगभग 40 मिनट तक फेसबुक पर सीधा प्रसारण (लाइव-स्ट्रीमिंग) करते हुए फांसी लगा ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 April 2023, 12:57 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या का लगभग 40 मिनट तक फेसबुक पर सीधा प्रसारण (लाइव-स्ट्रीमिंग) करते हुए फांसी लगा ली। 

एक अधिकारी ने बताया कि कामठी निवासी क्रुतंक सिद्धार्थ डोंगरे ने सोमवार को देर रात करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी के फेसबुक अकाउंट से आत्महत्या का सीधा प्रसारण किया।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति को शराब की लत थी और बेरोजगार था। अपनी पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी, जो उसे छोड़कर चली गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जब डोंगरे के परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे, तब उसने शराब पी और देर रात अपनी पत्नी के फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन किया।

उन्होंने बताया कि ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ करते हुए वह छत के पंखे से बंधे फंदे से लटक गया।

अधिकारी ने बताया कि वीडियो के ‘वायरल’ होने पर डोंगरे के रिश्तेदार, पड़ोसी और दोस्त उसके घर के सामने एकत्र हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया है।

Published : 
  • 5 April 2023, 12:57 PM IST