..और आखिरकार अलग हो ही गये सलमान खान के भाई और भाभी

लंबे समय तक एक-दूजे के हम सफर रहे बालीवुड के दो सितारे एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान और एक्टर अरबाज़ खाऩ अलग हो गये।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2017, 6:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइक अरोड़ा खान और एक्टर डॉयरेक्टर अरबाज़ ख़ान दोनो के तलाक़ को मुंबई की बांद्रा फ़ैमिली कोर्ट ने मंजूरी दे दी है।

अरबाज़ और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी और आपसी सहमति से पिछले साल नवंबर में दोनों ने तलाक़ के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब फाइनली अरबाज़ और मलाइका क़ानूनी रूप से अलग हो गए।

ख़बरों के मुताबिक़  बच्चों को कस्टडी मलाइका को सौपी गई हैं। जबकि अरबाज़ को उससे कभी भी मिलने-जुलने की अनुमति होगी। ग़ौरतलब है कि 10 मई को अरबाज़ और मलाइका अपने बेटे के साथ जस्टिन बीबर कंसर्ट के लिए मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भी नजर आए थे। जहां इऩ दोनो को एक साथ देखकर ऐसा अनुमान लगया जा रहा था कि हो सकता है कि ये दोनो फिर से एक हो जाए, लेकिन हुआ इसका उलटा।

 

Published : 

No related posts found.